
BIG BREKING : मिक्चर फैक्ट्री में लगी भीषण आग..मची अफरा तफरी..पत्थलगांव के..

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । जशपुर जिले के पत्थल गाँव में भीषण आग से हुई दुर्घटना का एक मामला सामने आ रहा है। जहां पत्थलगांव से लगे गोढ़ी गाव में स्थित एक मिक्चर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।वहीं आग को बुझाने के लिए कई जगहों से फायर विग्रेड बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार आग तीसरी मंजिल में लगी है और लाखों के नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है।आग कैसे लगी इस बारे में खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।




