BIG BREKING : फिर हुई जंगली हाथी की मौत..रेंजर किंडो को प्रभार मिलते ही होती है घटना…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । करंट से नर हाथी की मौत ……वन अमला पहुंचा मौके पर विभागीय कार्यवाई जारी।..धरमजयगढ वन मण्डल अंतर्गत बोरो रेंज के खम्हार बूढ़ा बगीचा के पास आज सुबह पैरावट में ढका हुआ मिला है नर हाथी का शव …बताया जा रहा है ,शव दो दिन पुराना है ।फिलहाल जांच कार्यवाई अंतर्गत कहा जा रहा है कि फसल रखवाली के लिए खेत मे किसान महिपाल राठीया द्वारा करंट तार लगाया गया था जिसके संपर्क में आकर हाथी की मौत हुई है घटना में उपयोग उपकरण बरामद कर विभाग आगे की सघन जांच कार्यवाई कर रही है।अब आगे विभागीय जांच व शव के पोस्मार्टम रिपोर्ट बाद सबकुछ साफ होगा ।
रेंजर किंडो को प्रभार मिलते ही होती है मौत
कुछ माह पूर्व धरमजयगढ़ वन मंडल के बायसी के पास करंट से हुई एक हाथी की मौत का मामला सामने आया उस समय भी धरमजयगढ़ वन विभाग में रेंजर का प्रभार मिस्टर किंडो संभाल रहे थे इसी तरह वर्तमान में बोरो रेंज का प्रभार भी किंडो साहब ही देख रहे है । ऐसे में माना जा रहा है ई जिस क्षेत्र का प्रभार किंडो साहब को दिया जाता है वहां एक ना एक हाथी की मौत हो जाती है।।