BIG BREKING : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ईडी के छापे,भाजपा नेता और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी का छापा,जाँच जारी…
हल्लाबोल 24. कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : कोरबा, दुर्ग और तिल्दा में शुक्रवार सुबह से ही ED की छापेमार कार्रवाई चल रही है। जानकारी मिल रही है कि राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां नान घोटाले से जुड़ी जांच के संबंध में ये रेड पड़ी है। रायपुर के तिल्दा नेवरा में तिरुपति बालाजी उद्योग और अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है।वहीं दुर्ग में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और शिक्षा व्यवसायी कैलाश रूंगटा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। कैलाश रूंगटा जिले के पुराने राइस मिलर हैं।
व्यवसायी के दुर्ग और भिलाई स्थित ठिकानों पर सुबह-सुबह 2 अलग-अलग टीमें पहुंचीं। कैलाश रूंगटा के दुर्ग स्थित न्यू दीपक नगर में ईडी की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। अधिकारियों की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।होटल कैंबियन के मालिक कमल अग्रवाल के फार्म हाउस पर भी जांच चल रही है। भिलाई के वैशाली नगर में भी ईडी के पहुंचने की सूचना है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।