धरमजयगढ़ । इस वक्त एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज से सामने आ रही है जहां आज सुबह सुबह भोर में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली बताया जा रहा है उक्त घटना छाल रेंज के ग्राम खर्रा की है जहा जनक राम साहू उम्र तकरीबन 80 वर्ष आज सुबह भोर में महुआ बिनने खेत की तरफ गया हुआ था इसी बीच उसका सामना जंगली हाथी से हो गया फिलहाल घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.इस खबर में आगे की अपडेट के लिए बने रहे हल्लाबोल 24.कॉम के साथ