धरमजयगढ़. लोकसभा के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सेबीजेपी लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमे रायगढ़ जिले से भाजपा के दो बार जनपद सदस्य रहे साथ ही जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके राधेश्याम राठिया का नाम शामिल है वही राधेश्याम राठिया का नाम सुनते ही धरमजयगढ़ में उनके समर्थकों ने भारी आतिशबाजी करते हुए इस खुशी का इजहार किया है.जिसमे रामनाथ बैगा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी, भरत साहू,धनेश्वर भट्ट,मुकेश हलदार नीरज अग्रवाल, भोगेश्वर बेहरा,जगगन्नाथ यादव,शिवहरी सारथी ने नगर के बस स्टैंड में जोरदार आठिशाबजी करते हुए मिठाईयां बांटी आपको बता दे जारी संभावित सूची के अनुसार बस्तर से महेश कश्यप को टिकट दी गई है। वहीं महासमुंद – रूप कुमारी चौधरी, दुर्ग-विजय बघेल, राजनांदगांव- संतोष पाण्डेय, रायपुर-बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर- तोखन साहू, जांजगीर-महिला कमलेश जांगड़े, कोरबा- सरोज पाण्डेय, रायगढ़-राधेश्याम राठिया, सरगुजा- चिंतामणि महाराज को टिकट दिया गया है।