
BIG BREKING : तेज़ रफ्तार पिकप पलटी..हादसे में कई महिलाएं घायल.. सिसरिंगा के पास हुई दुर्घटना..देखे वीडियो

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज़ न्यूज नेटवर्क

देखें वीडियो ☝️
धरमजयगढ़ ।

इस वक्त एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के सिसरिंगा के पास से आ रही है जहां धान मंडी के पास सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार पिकप पलट गई

जिसमे कई महिलाएं दब गई थी वहीं दुर्वघटना के बाद वहां मौजूद लोगो ने पिकप को किसी तरह उठाया और महिलाओ को निकाला और अस्पताल भिजवाया

दुर्घटना के बाद घायल महिलाओ को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल निजी वाहनों से लाया गया है जहां उनका उपचार जारी है.

आपको बता दे की रैरूमा की ग्रामीण महिलाएं सिथरा शादी निमंत्रण में पिकप में गय हुए थे

और वापसी के दौरान यह दुर्घटना सिसरिंगा धान मंडी के पास घटी है.बताया जा रहा है की वाहन चालक शराब के नशे में धुत्त था ।।





