धरमजयगढ़ । आज शाम धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के आमा पाली में एक ट्रक और बाइक सवार ग्रामीणों में भीषण दुर्घटना घटित हुई जिसमे एक ग्रामीण की मौत हो गई है.
आपको बता दे ससुराल से वापस आ रहे पिता पुत्र को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे बरपाली निवासी करम साय लोहार की मौत हो गई वहीं पुत्र सागर लोहार घायल है.घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि दोनो पिता पुत्र रूपूंगा सागर लोहार के ससुराल गए हुए थे
और वापसी के दौरान आमापाली के पास पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी दुर्घटना के बाद ट्रक पलट गई जबकि एक ग्रामीण की इस हादसे में मौत हो गई।।