
BIG BREKING : जमीन विवाद को लेकर पिता पुत्र ने मिलकर अपने ही रिश्तेदार को उतारा मौत के घाट..कुल्हाड़ी और पत्थर से मारकर की हत्या..धरमजयगढ़ के…आगे पढ़े

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । एक बड़ी खबर रैरुमा चौकीक्षेत्र से सामने आ रही है जहां पिता पुत्र ने मिलकर अपने ही रिश्तेदार को जमीन विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया वहीं घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है तथा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दे यह पूरा मामला रैरुमा चौकी क्षेत्र के ग्राम राजकोट की है.जहां जमीन विवाद को लेकर सालिक राम राठिया की रामलाल राठिया और उसके पुत्र डबलू राठिया ने मिलकर हत्या कर दी.मृतक के भाई ने बताया कि सालिक राम और डबलू राठिया दोनो साढ़ूभाई है

और लगभग बीस सालों से उनके बीच जमीन विवाद का मामला चलाता आ रहा था और इसी मामले को लेकर शनिवार की शाम रामलाल और डबलू राठिया दोनो पिता पुत्र ने मिलकर सालिकराम की धारदार हथियार कुल्हाड़ी और पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

यह पूरी घटना राजकोट गांव के बीच बस्ती में हुई वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पिता एक गिरफ्तार कर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लेकर आई और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।।




