धरमजयगढ़ । एक बड़ी खबर इस वक्त छाल थानाक्षेत्र से सामने आ रही है जहां तेंदूपत्ता तोड़ने गई एक महिला का भालू से सामना हो गया जहां भालू के हमले से घायल महिला की मौत हो गई है.
आपको बता दे की बुधवार सुबह की यह घटना है जहां इंदरमाती पति होरीलाल अगरिया निवासी छाल की इस घटना में मौत हो गई है।।