BIG BREKING : परीक्षा देने जा रहे छात्र की ट्रेक्टर से टकराकर हुई मौत…मामला धरमजयगढ़ के….जाने पूरा मामला
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । एक बड़ी खबर इस वक्त धरमजयगढ़ के चाल्हा क्षेत्र से सामने आ रही जहां जहां परीक्षा देने जा रहे छात्र की ट्रेक्टर से टकराकर मौत हो गई है बताया जा रहा है कि घटना कापू थानाक्षेत्र के चाल्हा और कमोशीनडांड के पास स्थित रनपुरीहा मंदिर के पास की है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र चाल्हा का निवासी है
जिसका नाम सुरेश बैगा है जो 12 वीं का छात्र था और जो खम्हार हाई स्कूल में परीक्षा देने जा रहा था वहीं ओवरटेक करने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ साथ ही बताया जा रहा ही की ट्रेक्टर क्रिन्धा का है जो खम्हार धान मंडी धान लेकर निकला था जहां ओवरटेक करने के दौरान छात्र अनियंत्रित होकर गिर गया और ट्रेक्टर का चक्का छात्र के ऊपर चढ़ गया फिलहाल घटना के बाद मौके पर कापू थाना की डायल 112 की टीम जिसमे विपिन एक्का मौके पर पहुंचे जिसके बाद आगे की कार्यवाही जारी है।।