महादेव ऐप मामले में EOW में FIR होने पर भूपेश बघेल का बयान, कर सकते है प्रेस वार्ता
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से सियासी गलियारों सरगर्मी बढ़ी हुई है। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक अन्य मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव बैटिंग ऐप से 508 करोड रुपए लेने के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता करने की बात कही है।मिली जानकारी के अनुसार भूपेश बघेल के खिलाफ प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 508 करोड़ रुपए लेने के आरोप में ईओडब्लू और एसीबी विंग ने एफआईआर दर्ज की गई है। भूपेश बघेल पर आरोप है कि उन्होंने महादेव बैटिंग ऐप के मालिक रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को प्रोटेक्शन देने के नाम पर 508 करोड़ रुपए लिए हैं। हालांकि ये मामला विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने खंडन किया था। साथ ही ये भी कहा था कि अगर भूपेश बघेल पर आरोप लग सकते हैं तो भाजपा नेताओं पर भी आरोप लगाए जा सकते हैं। किसी के आरोप के आधार पर केस दर्ज नहीं किया जा सकता है।