भारत स्काउट गाइड संघ लैलूंगा ने सदभावना रैली एवम चिंतन दिवस मनाया
हल्लाबोल 27.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा । भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लैलूंगा के द्वारा भव्य चिंतन दिवस मनाया गया। स्काउट गाइड के संस्थापक बेडेन पॉवेल के जन्मदिन के अवसर पर भारत स्काउट गाइड जिलासंघ रायगढ़ के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा कार्यालय से मुख्य मार्ग होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर तक सद्भावना रैली का आयोजन किया गया।इस सद्भावना रैली में लैलूंगा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों से लगभग 200 स्काउट गाइड रोवर रेंजर अपने प्रभारी शिक्षक के साथ सम्मिलित हुए । रैली के दौरान स्काउट गाइड बच्चों के द्वारा नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा, पर्यावरण रक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अंधविश्वास निवारण, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण आदि के संबंध में स्लोगन एवं जय घोष नारा लगाये।
स्काउट गाइड के बच्चों की भव्य रैली व संदेश लिखी तख्तियां लेकर जब निकले तो नगरवासीयो द्वारा रैली के दौरान व्यापारीयो द्वारा पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी।सदभावना रैली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेम सिंह मरकाम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लखन सारथी, भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर मनोज कुमार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजपूत, तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा, थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष मित्तल, भारत स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील गुप्ता, स्थानीय संघ अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,आजीवन सदस्य प्रतिनिधि वीरेंद्र साह एवं पदाधिकारीगण मोहन सिंघानिया सत्यप्रकाश बेहरा,भोगलाल पटेल,प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक भगत एवं कार्यकारी अध्यक्ष शेखर जायसवाल, विकासखंड के समस्त स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन सम्मिलित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किये ।रैली का समापन सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ।सदभावना रैली के समापन स्थल पर स्काउट के संस्थापक बेडेन पावेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर चिंतन दिवस के बिंदु पर मंचासीन अतिथियों के द्वारा प्रकाश डाला गया।
अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के स्वागत उद्बोधन के पश्चात थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बाल अपराध व गुड़ टच एवम बेड टच की विस्तृत जानकारी बच्चों को देते हुए अच्छी संगति करने बच्चों को प्रेरित किया। तहसीलदार एन के सिन्हा ने अपने संबोधन में अनुशासन व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया साथ ही आज के युग मे मोबाइल से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस के राजपूत के द्वारा सम्मिलित सभी बच्चों को मार्गदर्शन किया गया।मंच संचालन सचिव कान्हू राम गुप्ता के द्वारा किया गया।शासन की महती योजना प्रधानमंत्री न्योता भोजन के अंतर्गत भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के द्वारा अपनी माता स्व रामभतेरी अग्रवाल की स्मृति में सभी स्काउट गाइड बच्चों एवं उपस्थित अतिथियों की भोजन की व्यवस्था की गयी।