
बजरंग अग्रवाल फिर बने धरमजयगढ़ में हरिभूमि अखबार के पत्रकार

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के वरिष्ठ और पूर्व धाकड़ पत्रकार बजरंग एक बार फिर हरिभूमि अखबार के पत्रकार बनाए गए है,काफी दिनों से पत्रकारिता से दूर रहे धरमजयगढ़ के बजरंग अग्रवाल पूर्व के एक सक्रिय पत्रकार रहे है

और क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से यातायबकर्ते थे वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व और प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सबसे करीबी रहे बजरंग अग्रवाल लंबे समय से पत्रकारिता जगत में रहकर ज्वलंत मुद्दों को लेकर तथा पत्रकारों के हितों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे है वहीं बजरंग अग्रवाल के फिर से पत्रकारिता जगत में आने के बाद स्थानीय पत्रकारों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।




