शा. प्रा.शाला सिरकी संकुल बोरो में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न।
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । आज दिनाँक 11/12/2024 को शा. प्रा. शाला सिरकी संकुल बोरो विकास खण्ड धरमजयगढ़ में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संकुल बोरो के मार्गदर्शक सिदार सर एवं गणमान्य शिक्षकों की उपस्थिति में प्राथमिक शाला सिरकी के प्रधान पाठक नारायणप्रसाद पटेल के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पटेल संत राठिया, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सीता राम राठिया, एवं मोहम्मद तालिब खान के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया |
उसके पश्चात प्राथमिक शाला के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य के साथ विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |सभी बच्चों को प्रधान पाठक पटेल द्वारा परितोषिक के रूप में पुरुस्कार दिया |कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं किशोरी बलिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही, यह स्थान रायगढ़ जिला के अंतिम छोर पर बसा हुआ है जो की चारों तरफ से नदी नाला एवं जंगल से घिरा हुआ है, बरसात के दिनों में यह गांव पूरी तरह टापू की तरह हो जाता है एवं सभी तरफ से सम्पर्क टूट जाता है न तो सड़क मार्ग है न नेटवर्क, उसके बाद भी यह गाँव एक सफल मार्गदर्शक प्रधान पाठक के नेतृत्व में प्रतिभा का मोहताज नहीं है | शाला के सभी बच्चे कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिए एवं ग्राम वासियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा सभी ग्राम वासी अच्छे कार्य के लिए हमेशा सहयोग करते है प्रधान पाठक पटेल सर द्वारा सभी ग्राम वासियों एवं बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की गईं थी|सभी ग्राम वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था |