प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला डुगरूपारा में न्यौता भोजन का आयोजन.जनप्रतिनिधियों ने नीचे बैठकर किया भोजन
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई तिथि भोजन धरमजयगढ़ । कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ में न्यौता भोजन का नाम दिया गया है। जिसके तहत विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला, माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम डुगरूपारा में न्यौता भोजन का आयोजन किया गया।
जिसमें शहीद हुसैन, ददन कुमार कौशिक एवं महेश कुमार चैनानी द्वारा भोजन सामग्री एवं बिस्किट, मिक्चर, फल की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि भरतलाल साहू ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई है, जिसमें बच्चों को पोषण आहार मिलने के साथ साथ आपसी भेदभाव मिटेगा।
जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, दानदाता कोई भी व्यक्ति अपने आस पास के स्कूली बच्चों को पूर्ण भोजन या पूरक भोजन दे सकता है। ऐसे में लोग जन्मदिन, सालगिरह या अन्य यादगार पलों में बच्चों के साथ भोजन करना चाहेगा। साहू ने शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों से इसे प्रचार प्रसार करने की अपील की।
नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष महेश कुमार चैनानी, पार्षद विजय यादव एवं भाजपा नेता इंदु जेठवानी ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती, जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोविंद दास महंत, अविनाश एक्का, बीईओ रविशंकर सारथी, सीएससी मिहिर विश्वास, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण सहित आसपास के गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।