SBI कि सभी अव्यवस्थाएँ हुई दुरूस्त, उपभोक्ताओं को मिलने लगी सुविधाएँ !
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा । भारतीय स्टेट बैंक शाखा-लैलूंगा में महतारी वंदन योजना के तहत आधार कार्ड को लिंक कराने कि प्रक्रिया में हो रही सभी व्याप्त अव्यवस्थाओं में अमूलचूल परिवर्तन हुआ है । एसबीई शाखा-लैलूंगा पदस्स्थ शाखा प्रबंधक ने प्रेस को बताया कि उनके द्वारा बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार कि असुविधा न हो इसके लिए तीन खिड़कियों में काऊन्टर लगाकर महतारी वंदन योजना के तहत केवाईसी कराने के लिए दूर दराज से आने वाली महिलाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में टेन्ट लगाकर उनके प्रतिवेदन को लेकर प्राथमिकता के साथ केवाईसी किया जा रहा है । साथ ही बैंक के नजदीक ही पेयजल हेतु नगर पंचायत लैलूंगा से पानी का टैंकर मंगाकर लगााया गया है । ताकि किसी भी व्यक्ति को प्यास लगने पर वे अपनी प्यास बुझा सकें । वहीं बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए ब्रान्च मैनेजर के द्वारा स्वल्पाहार का भी व्यवस्था किया जाने लगा है ।
तथा केवाईसी कि प्रक्रिया में गति को तिव्रता के साथ किया जाने लगा है । वहीं शाखा प्रबंधक का यह भी कहना है कि कभी भी उनके शाखा दो बजे के बाद केवाईसी कि काऊन्टर्स को बंद नही किया जाता है । शासन कि महत्वकांक्षी योजना है इसलिए विशेष ध्यान देते हुए रात्रि लगभग 10:00 तक ऑनलाईन आधार कार्ड लिंक किया जा रहा है । वहीं आपको यह भी बता दें कि किसी भी खाता धारक एवं हितग्राहियों को बैंक के सामने आकर लाईन लगाकर खड़े होने कि कोई जरूरत नही है । महिलाएँ चाहें तो वे अपने गाँव के आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास अपनी दस्तावेजों को जमा कर ऑनलाईन केवाईसी करा सकते हैं । लोगों के आधार लिंक कराने के लिए कुछ ज्यादा मेहनत करने कि कोई बात नही सभी समस्याओं का समाधान है कुछ परेशानी होने पर सीधे ब्रान्च मैनेजर से संपर्क किया जा सकता है । भारतीय स्टेट बैंक भारत देश का सबसे बड़ा और ज्यादा उपभोक्ताओं कि एक समूह है । जहाँ प्रत्येक विभागों में पदस्थ शासकीय कर्मचारियों के बैंक खाते होते हैं । और एसबीआई हर उपभोक्ताओं के संतुष्टी के साथ कार्य करता है । इसलिए भारतीय स्टेट बैंक के प्रति लोगों का विश्वास हमेशा बनी रहती है ।