लैलूंगा रेंज में 22 हाथियों का दल पहुंचा.विभाग अलर्ट.ग्रामीणों में दहशत का माहौल…देखें वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा के झारमा से लाइव रिपोर्ट
धरमजयगढ़ । वन मंडल धरमजयगढ़ के लैलूंगा रेंज में 22 हाथियों का दल पहुंचने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है आपको बता दे लैलूंगा रेंज के झारमा के आसपास उक्त हाथियों का दल विचरण कर रहा है
वहीं क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसलिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आवागमन करने वालो को सतर्क करने में जुटी हुई है साथ ही हाथियों की मॉनिटरिंग भी वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार ले जा रही है.हाथियों की इतनी बड़ी मौजूदगी को लेकर आसपास के गांव में भय का माहौल निर्मित है तथा आवागमन करने वालो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।।