आई टी आई प्रशिक्षण अधिकारी के अभ्यर्थी मिले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले
हल्लाबोल 24. कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर।आई टी आई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने आज प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को आई टी आई प्रशिक्षण अधिकारी में चल रही भर्ती प्रक्रिया के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के माध्यम से आई टी आई प्रशिक्षण अधिकारी के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 298 और 108 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें अब तक केवल अनुसूचित जनजाति के 31 अभ्यर्थी और अनुसूचित जाति वर्ग के 32 अभ्यर्थी चयनित हो पाए हैं।
दरअसल इन भर्ती प्रक्रिया में अनुभव संबंधी वांछनीय योग्यता की मांग की गई है जिससे इन वर्गो के अधिकांश अभ्यर्थी दस्तावेज परीक्षण पश्चात अयोग्य घोषित किए गए हैं। चूंकि पदो की संख्या बहुत अधिक है ऐसे मे अनुभवधारी अभ्यर्थी मिलने की संभावनाए कम है । अतः इन वर्ग के अभ्यर्थियों की मांग है कि भर्ती से संबंधित राजपत्र के नियमों के आधार पर अनुभव के शर्त को शिथिल कर मेरिट मे आए अभ्यर्थियों को पात्र माना जाए और उनकी भर्ती किया जाए। और रही बात अनुभव की तो यदि योग्यता है तो अनुभव हो ही जाएगा । इस संबंध में मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक रूप से संज्ञान में लेने की बात कही है । अभ्यर्थियों में तोमेश्वर कंवर,दिनेश सिंह एवम साथी गण उपस्थित रहे ।