भगवान की आराधना से नए साल की शुरुआत, पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । सभी जगह नए साल की धूम है.धरमजयगढ़ के लोगों ने भी धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया. रविवार की रात के 12 बजते ही नए साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ, और जैसे ही रात को बारह बजे नगर में जोरदार आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया और यह सिलसिला लगातार एक दूसरे से मिलकर और फोन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जारी है.
इस दौरान पिककिन मनाने के लिए लोग शहर से बाहर भी गए. कुछ लोग नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ की. वहीं मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही.और इसी क्रम में धरमजयगढ़ स्थित मां अंबेटीकरा के मंदिर में लोगो की भारी भीड़ जमा हुई
और माता के दर्शन के लिए लंबी लाइन लगी वहीं स्थानीय पुलिस की भी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई ताकि किसी प्रकार की अनहोनी या दुर्घटना ना घटे।।
अंबेटिकरा मंदिर में पूजा अर्चनाः
नव वर्ष के मौके पर धरमजयगढ़ के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही.वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध अंबेटिकरा मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में कतारबद्ध लाइन में लगकर पूजा अर्चना की.लोगों सुख शांति और समृद्धि की कामना की तथा माता रानी से सुखमय जीवन की कामना की. इस दौरान जयकारे में मंदिर गुंजायमान रहा.