अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर जनजाति संस्कृति सम्मेलन का सफल आयोजन
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलुंगा– अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम लैलुंगा के द्वारा 71वां स्थापना दिवस के अवसर पर 26 दिसंबर को आयोजित “जनजाति संस्कृति सम्मेलन” सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत भव्य शोभायात्रा 12बजे गायत्री मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर मार्ग होते हुए सभा सम्मेलन हाइस्कूल प्रांगण पहुंची ।सुबह से ही ट्रेक्टर पिकअप में क्षेत्र के जनजाति बंधु, कर्मा,नृत्यदल की टोली के आने का तांता लगा रहा।विशाल शोभायात्रा में जनजाति संस्कृति के नृत्य व कीर्तन लीला दल के नगर भ्रमण में पूर्व विधायक व मंत्री सत्यानंद राठिया,भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत,शांता साय, मनोज अग्रवाल,रमेश पटनायक, बोधराम प्रधान,ललित यादव,लोकेश्वरी सिदार,तोष प्रधान,बजरंग अग्रवाल,थबिरो यादव,मनोज कौशिक,माद्री सिदार,पूनम कौशिक,कृष्णा जायसवाल,नीरज मित्तल,कनिष्क मित्तल, उपस्थित रहे।
सभा स्थल पर मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि सनातन संत समाज के अध्यक्ष बभ्रुवाहन विशिष्ट अतिथि में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष पनत राम भगत,आरएसएस के जिला जनजाति कार्यप्रमुख दीपक सिदार, नगर संयोजक उमेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष श्रवण गर्ग,विकासखण्ड अध्यक्ष बिलोचन भगत का चंदन तिलक से स्वागत पश्चात बाला साहब देशपांडे, गहिरा गुरु, बिरसा मुंडा, छत्तीसगढ़ महतारी,मा भारती के शैलचित्र पर माल्यार्पण व डीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मंच के दाहिनी ओर समस्त जनप्रतिनिधियों व बांयी और क्षेत्र के गांवों में स्थापित धाम के बाबा व सामाजिक कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया।स्वागत गीत,सुआ नृत्य, लीला के पश्चात कल्याण आश्रम की प्रस्तावना व कब,कैसे और क्यो आश्रम की स्थापना हुई इस विषय पर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष पनत राम भगत ने प्रकाश डाला। तत्पश्चात सभा में मुख्य अतिथि परम संत श्री रामेश्वर गहिरा गुरु के सुपुत्र गहिरा आश्रम पीठाधीश्वर बभ्रुवाहन सिंह के आशीर्वचन व मार्गदर्शन उपस्थित जनसमूह को मिला।कार्यक्रम के सफलता में सहयोग के लिए नगर संयोजक उमेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।मंच संचालन अर्जुन भगत व बोधराम प्रधान ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में यशपाल भगत,अशोक पैकरा,मुन्ना कौशिक,दिलीप भगत,जागेश्वर भगत,संतोषी भगत,बालकराम भगत, जिरलाल भगत,अनिता भगत,दुखीराम भगत,पूरनचंद विशी, पित्वासो गुप्ता,दशरथ गुप्ता,नौहर साय एवं समस्त वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।