विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 11 हजार से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच..23 को इन जगहों पर शिविर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की हितग्राही मूलक योजनाएं डिजीटल स्क्रीन के माध्यम से गांव-गांव पहुंच रही है। इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगने वाले विभागीय कैंप के माध्यम से लोग केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जाने वाले स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से अब तक 11 हजार 50 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा चुका है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले में अब तक कुल 58 कैम्प लगाए गए है। जिनमें सिकल सेल जांच की संख्या-3858 है। इसी तरह 3334 लोगों का उच्च रक्तचाप एवं शुगर जांच, 3858 लोगों का टीबी जांच किया गया एवं 2321 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही आयोजित शिविर में स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। जहां ग्रामवासी अपना स्वास्थ्य जांच के साथ ही टीबी, सिकल सेल, रक्त जांच जैसे विभिन्न ईलाज भी करवा रहे हैं।
जिले के इन गांवों में कल पहुंचेंगी विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ
विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ कल 24 दिसम्बर को जिले के इन गांवों में पहुंचेगी। जहां केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इनमें धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-रायमेर एवं सुपकालो, वि.ख.खरसिया के ग्राम-ठुसेकेला एवं बोतल्दा, वि.खं पुसौर के ग्राम बड़ेभंडार एवं सूपा शामिल है।