विकसित भारत संकल्प यात्रा : सिसरिंगा और सोहनपुर में लगा शिविर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
हेल्थ कैम्प लगाने के साथ केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की दे रहे जानकारी’मेरी कहानी, मेरी जुबानी’- लाभान्वित हितग्राहियों ने साझा किए अपने अनुभव
धरमजयगढ़ / विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता लाने और योजनाओं का शत-प्रतिशत संतृप्ति के लिए उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह सफर रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड में लगातार जारी है। और इसी कड़ी में आज रायगढ़ जिले के विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम सिसरिंगा और सोहनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
यहां आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये। जिससे पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया
मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अभिनंदन पत्र वितरित किए गए। और भाजपा नेता हरिश्चंद्र राठिया के नेतृत्व में लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली।
ग्रामीण हितग्राहियों ने साझा किया अपना अनुभव
कार्यक्रम में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किये।इस दौरान ग्रामीण हितग्राहियों ने योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
ये रहे नोडल अधिकारी
सिसरिंगा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के नोडल अधिकारी के रूप में रवि सारथी विकासखंड शिक्षा अधिकारी रहे वहीं सोहनपुर में आयोजित उक्त शिविर में धनेश्वरी सिदार मंडल संयोजक धरमजयगढ़ नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रही