छत्तीसगढ़ चुनाव: फलोदी सट्टा बाजार ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, बीजेपी की सीटों में उछाल का अनुमान
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
ब्यूरो । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections 2023) के दोनों फेस की वोटिंग होने के बाद अब नतीजों का बेशब्री से इंतजार है. तीन दिसंबर को रिजल्ट आएगा लेकिन इससे पहले कयासों और अटकलों का दौर जारी है. इस बीच बुधवार को फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों की धड़कनें बढ़ाते हुए अपने पहले के अनुमान से पलटी मार दी है. अब फलोदी के सट्टा बाजार ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सीट बढ़ने का दावा किया है.फलोदी सट्टा बाजार में छत्तीसगढ़ में सरकार बनने को लेकर भी लगातार दांव लग रहे है. हालांकि सरकार बनाने को लेकर अभी भी फलोदी बाजार ने कांग्रेस का पलड़ा भारी बताया है.
बीजेपी को कितनी सीटें?
पहले अनुमान था कि बीजेपी 35 से 36 सीट जीतेगी लेकिन अब यह बढ़कर 40-42 तक पहुंच गई है. जबकि कांग्रेस 50 से 52 सीटें जीत सकती है. बता दें कि मतगणना के नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ को लेकर भी फलोदी बाजार के अनुमान बदल रहे हैं.
पहले क्या था अनुमान?
फलोदी सट्टा बाजार ने पहले अनुमान लगाया था कि कांग्रेस को 52 से 55 सीट और भाजपा को 35 से 38 सीट मिलने की संभावना है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में जो भी पार्टी 90 में से 45 से अधिक सीट लाएगी, उसे सत्ता की चाबी मिलना तय है. ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस को 52 से 55 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है, जिससे उसकी सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि हल्लाबोल 24.कॉम सट्टा और सट्टा बाजार के अनुमान का समर्थन नहीं करता.
क्या है फलोदी सट्टा बाजार?
फलोदी सट्टा मार्केट में पार्टियों के जीत-हार को लेकर अनुमान लगाए जाते हैं और उन पर सट्टा लगता है. फलौदी राजस्थान का एक जिला है जो देशभर के राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर सट्टा लगाता है और इस वजह से यहां का सट्टा बाजार देशभर में सुर्खियों में रहता है. खुद नेताओं की दिलचस्पी फलोदी के सट्टा बाजार में रहती है. कहा यह भी जाता है कि यहां का आंकलन सटीक होता है. हालांकि कई बार यहां के अनुमना से विपरीत परिणाम भी आए हैं.(यह खबर छत्तीसगढ़ तक न्यूज पोर्टल से लिया गया है।)