
बतौली में अमरजीत भगत के डोर-टू-डोर जनसम्पर्क में उमड़ा जनसैलाब….. सभी ने कहा – भरोसा बरकरार-फिर से कांग्रेस सरकार

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

सीतापुर मेरा परिवार हैं, मेरा अभिमान हैं – अमरजीत भगत
आलमीन अहमद की रिपोर्ट
अम्बिकापुर/सीतापुर – मंगलवार को सीतापुर विधानसभा प्रत्याशी अमरजीत भगत ने बतौली में कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा मत और अपना समर्थन देने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क किया, जनसम्पर्क में अमरजीत भगत को भरपूर आशीर्वाद मिला।

अमरजीत भगत मंगलवर को डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुए नजर आए, अमरजीत भगत के जनसंपर्क में भारी जनसैलाब उमड़ा, सभी ने प्यार से श्री भगत को अपना प्यार आशीर्वाद देने की बात कही।

श्री भगत ने कहा कि – बतौली का ये जनसैलाब देखकर अभिभूत हूँ, ये आपके द्वारा दिया गया प्यार और आशीर्वाद मेरी ताकत हैं, आपके लिए मैं हमेशा ततपर हूँ, सीतापुर मेरा परिवार हैं, मेरा अभिमान हैं, बतौली वासियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद।इस ऐतिहासिक जनसमर्थन के लिए आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

आप सभी के इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए हमेशा ऋणी रहूँगा। और आप सभी से अपील करता हूँ आने वाले 17 नवंबर को पंजा छाप पर बटन दबा कर कांग्रेस की एतेहासिक जीत में योगदान दें।




