धान की अवैध आवक रोकने सीमावर्ती इलाकों में रखे कड़ी निगरानी-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धान खरीदी की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री गोयल ने ली अधिकारियों की बैठकखरीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश
रायगढ़/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान एवं मक्का खरीदी के आवश्यक तैयारी एवं किसान पंजीयन की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्री गोयल ने धान खरीदी केन्द्रों में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राजस्व अमले को समितिवार कृषकों के रकबा का सत्यापन करने एवं अंतर्राज्जीय सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट एवं नियमित दौरा करते हुए बाहरी राज्य से अवैध रूप से धान की आवक रोकने एवं कड़ी निगरानी के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने सभी धान उपार्जन केन्द्रों में खरीदी हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने तथा कैरी फारवर्ड हेतु शेष किसानों का पंजीयन पूर्ण करने हेतु उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ को निर्देश दिये गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिले के 105 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ है। सभी धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने हेतु उप पंजीयक सहकारी संस्थाओं को निर्देशित किया गया। पंजीकृत किसानों की सुविधा हेतु मोबाईल एप टोकन तुंहर द्वार से टोकन जारी किए जा रहे है। किसानों से धान खरीदी हेतु आवश्यकतानुसार बारदाने की व्यवस्था, नये बारदाने एवं पीडीएस बारदाना एवं मिलर बारदाना की व्यवस्था हेतु खाद्य विभाग एवं जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिले के अंतर्राज्जीय सीमावर्ती क्षेत्रों में एवं अंतर जिला 20 चेक पोस्ट बनाया गया है। सभी चेक पोस्ट में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा सतत रूप से कड़ी निगरानी रखते हुए अवैध धान के आवक रोकने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमित दौरा करते हुए बाहरी राज्य से धान के आवक रोकने निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री सी.एस.जायसवाल, खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अपेक्स बैंक श्री पंकज सोढ़ी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री आदिनारायण, जिला विपणन अधिकारी श्री प्रवीण पैकरा, मंडी सचिव रायगढ़, खरसिया एवं घरघोड़ा तथा खाद्य विभाग के समस्त मैदानी अमला उपस्थित रहे।
गेहूं एवं दाल के व्यापारियों से प्रति सप्ताह स्टॉक अपडेट कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री गोयल ने जिले के गेहूं एवं दाल के व्यापारियों के निगरानी एवं उनके स्टॉक अपडेट कराये जाने के संबंध में विकासखण्डवार, खाद्य, नगरीय निकाय एवं मंडी के अधिकारी/कर्मचारियों का दल गठन कर सतत रूप से निगरानी/जांच करने के निर्देश दिए है। गेहूं के व्यापारियों हेतु स्टॉक मॉनिटरिंग पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन स्वत:व्यापारियों द्वारा किया जाना है एवं दाल के व्यापारियों हेतु विभागीय ऑनलाईन पोर्टल ऑनलाईन पंजीयन स्वत: व्यापारियों द्वारा किया जाना है। दाल एवं गेहूं के व्यापारी जो ऑनलाईन पोर्टल में पंजीयन नहीं किए है उनका ऑनलाईन पंजीयन अनिवार्य रूप से कराये जाने तथा प्रत्येक सप्ताह उक्त पोर्टल में स्टॉक की जानकारी अपडेट करने हेतु खाद्य विभाग का निर्देशित करते हुए भरे गये स्टॉक की सतत रूप से निगरानी एवं निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।