हाथियों की सुरक्षा को लेकर छाल के रेंज अफसर मुस्कुले चला रहे एंटी इसनेयर वॉक..स्वयं मजदूरों के साथ भिड़कर अभियान को दे रहे अंजाम..
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । एक जिम्मेदार अधिकारी की पहचान होती है की वो अपने कर्तव्य को लेकर हमेशा सजग रहे और इसी कहावत को चरितार्थ करने में रेंज अफसर मुस्कुले इन दिनों अपनी सक्रियता और जिम्मेदारी का बखूबी परिचय दे रहे है.वहीं वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर छाल के रेंज अफसर बेहद गंभीर देखे जा रहे है.साथ ही वन अपराधो पर लगाम लगाने भी रेंजर मुस्कूले के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारी लगातार निगरानी किए हुए है. इसी क्रम में इन दिनों छाल रेंजर मुस्कूले क्षेत्र में लगे विद्युत तारों को मानक ऊंचाई तक पहुंचाने विद्युत विभाग की मदद से एक मुहिम छेड़े हुए है
जिसका नाम है एंटी इसनेयर वॉक जिसके तहत जंगल में लगे विद्युत तारों को मानक ऊंचाई तक पहुंचाना है ताकी किसी तरह की अप्रिय घटना ना घर सके इतना ही नहीं रेंजर मुस्कूले अपने कर्मचारियों के साथ स्वयं मजदूरों का हाथ भी बराबर बटा रहे है ताकि काम में किसी तरह की भी लापरवाही ना हो.
आपको बता दे की अभी हाल के दिनों में करंट लगने से दो हाथियों की मौत का मामला सामने आया था जिसमे एक धरमजयगढ़ रेंज और दूसरा छाल रेंज का मामला था वहीं धरमजयगढ़ रेंज में हुए नर हाथी की मौत विद्युत तार की वजह से हुई थी जो मानक ऊंचाई से कम पर लटक रही थी और इसी वजह से इस तार के करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई थी वहीं दूसरी घटना छाल रेंज के हाटी क्षेत्र की थी
जिसमे शिकारियों द्वारा अवैध कनेक्शन लेकर बिछाए गए जंगली सुअर के शिकार के जाल में एक मादा हाथी की मौत हो गई थी इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी के दिशा निर्देश पर छाल रेंजर मुस्कूले ने विद्युत विभाग से संपर्क किया और क्षेत्र के जंगलों में जहां जहां भी विद्युत कनेक्शन मानक ऊंचाई से कम पर लटक रहे है
वहां विद्युत विभाग की सहायता से बिजली खंबा गाड़कर विद्युत तारों को मानक ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ताकि जंगली हाथी इस तरह के खतरो से दूर रहे और उन्हें भरपूर सुरक्षा मिल सके।
शिकारियों पर है कड़ी नजर
स्थानीय मीडिया से चर्चा के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी मुस्कूले ने बताया कि छाल रेंज के भीतर जितने भी शिकारी है उन्हे चेतावनी दी गई है की इस तरह वन्य जीवों का शिकार बंद करें अन्यथा इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे उन्होंने कहा की विभाग के कर्मचारी दिन रात जंगल में घूमघूम कर सभी तरह की हरकतों का पता लगा रहे है
ताकि वन्य जीवों सहित जंगल को सुरक्षित रखा जा सके अधिकारी मुस्कूले ने आगे बताया कि वो लगातार ट्रेकरो की बैठक भी ले रहे है और वन्य जीवों सहित जंगल में होने वाले हर गतिवधि की जानकारी ले रहे है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो सके आपको बता दे की हाटी में हुई मादा हाथी की मौत के मामले में रेंजर मुस्कुले ने चंद घंटों में ही अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की थी
वहीं वन अपराध को लेकर भी सजग देखे जा रहे है साथ ही विभागीय कर्मचारियों की मदद से इन दिनों जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर एंटी इसनेयर वॉक का अभियान चला रहे है।।