राजपूत युवा एकता समिति छाल क्षेत्र द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाराणा प्रताप जयंती
धरमजयगढ़/छाल । राजपूत युवा एकता समिति के युवा नौजवानों के जोश एवं राजपूत एकता समिति छाल क्षेत्र के वरिष्ठों के मार्गदर्शन से संयुक्त प्रयासों से क्षत्रिय कुलभूषण, राष्ट्रवीर, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें छाल क्षेत्र के ग्राम मुनुंद, हाटी, कुड़ेकेला, छाल, लात पुनर्वास, बांधपाली, खेदापाली, नवापारा, एडुकला के सभी कार्यकर्त्ता एवं राजपूत समाज परिवार उपस्थित रहें।
छाल में निर्माणाधीन महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा जी का फोटो प्रतिमा का पूजन, पुष्पांजली अर्पण कर जोरदार जय जयकार किया गया। उक्त कार्यक्रम में सामाजिक एकता और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में चर्चा और भव्य महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन के लिए राजवंत लालू ठाकुर द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई और युवा समिति के अध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह राजपूत ने समिति एवं महाराणा प्रताप जयंती मनाने के उद्देश्य, लक्ष्य को प्रस्तुत किया
कहा कि सामाजिक एकता एवं अखंडता को बनाए रखते हुए वरिष्ठों का मार्गदर्शन,सहयोग से युवा शक्ति के जोश उत्साह को सही मार्ग प्रशस्त कर समाज हित, राष्ट्र हित में लगाना है। युवाओं में शौर्य, साहस और स्वाभिमान की भाव जागरण करते हुए दीन, दुखी, असहाय बीमार पीड़ित का यथा संभव मदद करने का भाव का संचार करना जरूरतमंदों को रक्तदान करने का प्रेरणा, नशमुक्ति का शंखनाद कर समाज में प्रेरणा करना, प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहन देना एवं प्रत्येक युवा अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा अपने नाम का लगाकर संरक्षण करते हुए पर्यावरण संरक्षित करना।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से ठाकुर महेश सिंह, ठाकुर मुण्डा सिंह, ठाकुर भगवान सिंह, ठाकुर हेम सिंह, ठाकुर विश्वनाथ सिंह, ठाकुर राकेश सिंह जादौन, ठाकुर चंद्रशेखर सिंह, ठाकुर दर्शन सिंह, ठाकुर भोला सिंह, ठाकुर इजहार सिंह ठाकुर परिवार की समस्त क्षत्रिय – क्षत्राणी और युवा समिति के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।