लोकल कलाकारो को महोत्सव में स्थान न देना छत्तीसगढ़ वासियो का अपमान: शक्ति अग्रवाल
रायगढ़। भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ियावाद की बात करने वाली कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। कांग्रेस की भुपेश सरकार अपने फायदे के लिए ही स्थानीय लोगों का इस्तेमाल करती है। यह बात रायगढ़ में होने वाली रामायण महोत्सव में देखने को मिल रही है। कांग्रेस रामायण महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को तरजीह नहीं दे रही है। बल्कि बाहरी प्रदेशों और विदेशी कलाकारों को महत्व देकर महोत्सव में प्रस्तुति के लिए बुलाये जा रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ वासियों का अपमान है।
केवल कलाकार ही नहीं बेरोजगारों को भी छला जा रहा है। भुपेश राज में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी के लिए बाहरी प्रदेशों में जाना पड़ रहा है। इतने उधोग कलकारखानों और सरकारी संस्थाओं के होते हुए भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नही दे पा रही है। अपनी असफलता को छिपाने और स्थानीयों को नौकरी न देना पड़े करके बेरोजगारी भत्ता का लॉलीपॉप पकड़ाया जा रहा है। प्रदेश की भुपेश सरकार छत्तीसगढ़िया वाद की बात केवल अपने फायदे के लिए करती है । जब करोड़ो रूपये खर्च कर रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है तब इसमें स्थानीय और छत्तीसगढ़ी कलाकारों को मौका दिया जाना चाहिए। ताकि विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ के कलाकारों का नाम चमक सके, उन्हें आगे अच्छा मंच मिल सके। भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय लोग भी अब इस बात को समझ चुके हैं कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए ही स्थानीय और छत्तीसगढ़ के लोगों का केवल इस्तेमाल कर रही है।