प्राथमिक शाला ठाकुर नगर जोबी एफ एल एन एवं अंगना म शिक्षा आकलन मेला का आयोजन
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़/कापू । शासकीय प्राथमिक ठाकुर नगर जोबी में आज दिनांक 06/10/2023 एफ एल एन FLN एवं अंगना में शिक्षा मेला का आयोजन किया गया। यह आकलन मेला तिमाही परीक्षा के बाद किया गया। जिसमें माता-पिता एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे यह एक उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें बच्चे एवं माता-पिता बहुत ही खुश होकर कार्य किया। सबसे पहले तो सभी को एफ एल एन के बारे में समझाया गया।
कक्षा एक दो के बच्चों का मौखिक आकलन एवं तीन से पांच के बच्चों का लिखित एवं मौखिक आकलन किया गया। इस आकलन में मेला में स्टाल लगाकर बेचा जाता है। वैसे ही मेला के जैसे एफ एल एन एवं अंगना मा शिक्षा सामग्री का स्टॉल लगाकर बच्चों का आकलन किया गया। जैसे स्टॉल एक में पंजीयन का कार्य मेंटर द्वारा सभी बच्चों का किया गया। स्टॉल 2 में भाषा एवं संख्या ज्ञान संतुलन बनाकर चलना किए। स्टॉल 3 में अक्षरों की पहचान कर शब्द बनाने का आकलन किया गया। स्टॉल 4 में चित्रों को पहचान कर कहानी बनाने एवं लिखने के लिए बोला गया।
स्टॉल 5 में खिलौने का कोना था। जिसमें मिट्टी कागज डब्बा उन इत्यादि का खिलौना बनाकर रखा गया था और बच्चों से क्या से बना है क्या चीज से बना है उसके बारे में पूछा गया। स्टॉल 6 में वर्गीकरण क्रम में लगाना छोटे बड़े का पहचान करने के लिए कहा गया। स्टॉल 7में संख्या पहचान कर जोड़ घटाव गुणा करने को बोला गया। स्टॉल 8 में आकार एवं रंगों का पहचान कर नाम बताने के लिए बोला गया। एफ एल एन आकलन में जो किट मिला था उसका उपयोग किया गया जो खिलौने मिले थे उसका भी स्टॉल लगाया गया था। आकलन बच्चों के माता-पिता एवं साला प्रबंध समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया इसलिए यह आकलन स्थानीय बोली भाषा में था जो बच्चों को समझने में सहज हुआ। माता-पिता अपने बच्चों का आकलन स्वयं किया और उनको पता चला की हमारे बच्चों को और कितना आना चाहिए कितना पीछे हैं और हम कितना ध्यान दे पाते हैं। कितना ध्यान देने की आवश्यकता है। यह आकलन मेला बहुत ही अच्छा था जिसमें माता-पिता को और शिक्षक को लगा कि हमारे बच्चे को और सीखने सिखाने की जरूरत है। इस आकलन मेला का आयोजन अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद और वार्षिक परीक्षा के बाद भी किया जाएगा यह बहुत ही अच्छा बच्चों को माता-पिता को प्रोत्साहित करने का मिला था जिसमें प्रधान पाठक सुलेमान बेक एवं शिक्षिका प्रमिला जांगड़े द्वारा अच्छा प्रयास किया गया धन्यवाद। जिसमें शिक्षिका के द्वारा एक अनूठा पहल कक्षा एक एवं दो में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को किताब पेन कॉपी दिया जिससे वे घर में पढ़ कर अपने बच्चों को आसानी से पढ़ा सकेंगे जिसको एक दूरदर्शिता सोच कहा जा सकता है पढाई के क्रम में।