कलेक्टर व एसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का जाना हाल …. दिये निर्देश
रायगढ़, 24 मई 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा व पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने आज दोपहर मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घरघोड़ा मार्ग में चारभांठा के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना और एवं उन्हे तत्काल रेडक्रास सोसायटी से 3-3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाई। कलेक्टर सिन्हा ने इलाज कर रहे डॉक्टरों से मरीजों की स्थिति के बारे में जाना और अधीक्षक मेडिकल कॉलेज को मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने मरीजों तथा उनके परिजनों
को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मालूम हो कि कल सुबह करीब 7.30 बजे घरघोड़ा मार्ग पर चारभांठा के पास यह दुर्घटना हुई, जिसमें बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही दु:खद मृत्यु हो गई। वहीं मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 लोगों को घरघोड़ा में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया। 01 मरीज को 108 संजीवनी एम्बुलेंस के माध्यम से रायपुर भेजा गया। जिन्हें हल्की चोट आई है, ऐसे 12 मरीजों का प्राथमिक इलाज घरघोड़ा के अस्पताल में किया गया। जिनमें 2 को ऑब्जर्वेशन में रखकर बाकियों को आज छुट्टी दी जा रही है।