
विधायक लालजीत ने की प्रेसवार्ता,केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । विधायक लालजीत सिंह राठिया शनिवार को प्रेस वार्ता कोरबा के जिला प्रभारी बने इस दौरान विधायक लालजीत ने केंद्र सरकार को जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ट्रेन के परिचालन में यात्रियों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार मोदी सरकार देश की ट्रेनों को निजी हाथों में सौंप रही है.और ट्रेनों के परिचालन को निरस्त कर लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है।वहीं रेलवे में आज सफर करना भी महंगा हो गया है

रेल टिकट के दामों पर कई गुना बढ़ोतरी कर दी गई है.जिसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दर्जनों पत्र लिखकर देश के प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने के लो पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है

लेकिन मोदी सरकार इस ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही है.और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने के कारण छत्तीसगढ़ के लोगो को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।




