जागरूकता का परिचय देते हुए सर्पदंश की पीड़ित महिला ने बचाई अपनी जान, बीते कुछ दिनों में तीन लोगो की हो चुकी है मौत।
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । बारिश के दिनों में धरमजयगढ़ क्षेत्र में सर्पदंश की घटनाएं आम बात हो जाती है और जागरूकता के आभाव में सर्पदंश के कई पीड़ित झाड़फुंक के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठते है और इसी क्रम में बीते दिनों गेरसा,पोटिया सहित प्रेमनगर एक बच्ची की झाड़फुंक के चक्कर में और समय रहते इलाज नहीं मिलने के कारण सर्पदंश से मौत हो गई।
बहरहाल सोमवार को धरमजयगढ़ के ओंगना निवासी एक बुजुर्ग महिला को कोबरा सांप ने डस लिया जिसके बाद उसने जागरूकता का परिचय दिया और झाड़फुंक के चक्कर में ना फसते हुए सीधे सिविल अस्पताल को इलाज के लिए चुना वहीं बुजुर्ग महिला की हालत में अभी सुधार है।
आपको बता दे की ओंगना निवासी डोकरीदाई कल दिन में जब अपने घर पर थी तभी कोबरा सांप ने उसे डस लिया जिसके बाद जागरूकता का परिचय देते हुए पीड़ित और परिजनों ने तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया जिससे समय रहते उसे बेहतर उपचार मिल सका।