आशा निकेतन में वृद्धजनों का किया गया सम्मान, मतदान हेतु की अपील
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ मतदाताओं ने ली मतदान की शपथ वृद्ध दंपति कालेश्वर महंत एवं उनकी धर्मपत्नी ने भरे नये मतदाता के रूप में फार्म
रायगढ़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव के मार्गदर्शन में 21 अगस्त विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आज आशा निकेतन वृद्धाश्रम में वृद्धजनों का सम्मान एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 48 वरिष्ठजनों का स्वागत कर पुष्प माला से सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने सभी वृद्धजनों का हालचाल जाना एवं उन्हें फल एवं मिष्ठान वितरित किए।आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठजनों को आगामी निर्वाचन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिले में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया गया।
मतदान केन्द्र के अविहित अधिकारी एवं बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपन एवं संशोधन कार्य करवाया जा सकता है। इस दौरान सभी वृद्धजनों को निर्वाचन हेतु शपथ दिलवायी गयी। कार्यक्रम में एक वृद्ध दंपति कालेश्वर महंत एवं उनकी धर्मपत्नी का फॉर्म-6 भर के नये मतदाता के रूप में मतदाता सूची में जोडऩे हेतु ऑनलाइन एंट्री की गई। इस मौके सभी वरिष्ठजनों ने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनामी, उप संचालक समाज कल्याण श्री आलोक भवाल, जिला मास्टर टे्रनर श्री राजेश डेनियल, प्रो.मिनेश पटेल, मास्टर टे्रनर श्री विकास सिन्हा एवं श्री सी.आर.महिलाने एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।