गौठान के नाम पर गांव का विकास अवरुद्ध कर दिया भूपेश बघेल- टीकाराम पटेल
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
मेढ और पेड़ के नाम पर रकबा काटने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेंगे- हरिश्चंद्र राठिया
धरमजयगढ़।आज लाभार्थी सम्मेलन शक्ति केंद्र पुरूंगा के बुथ साम्हर सिंघा में आयोजित की गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 09 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी कल्याण कारी योजनाओ को लाभार्थी सम्मेलन में बताया गया।जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष टिका राम पटेल, मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, हरिश्चंद्र राठिया पुर्व जिला पंचायत सदस्य, रामनाथ बैगा अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष, महामंत्री अनिल पांडेय,संत राम राठिया ,लिलाधर गौंटिया,बोधराम राठिया,यूवा मोर्चा महामंत्री विक्की साहू,, नारायण राठिया , सहित ग्राम के सभी लाभार्थी जन उपस्थित रहे,
मुख्य वक्ता टिकाराम पटेल, लाभार्थी सम्मेलन में लाभ पाने वाले सभी सैकड़ो हितग्राहियों को संबोधित करते हुए पुछा कि आप लोग को कोई लाभ मिला है की नहीं ? फिर किसान सम्मान निधि के बारे में बताया,जन धन खाता के महत्व को समझाया, कोरोना महामारी से निपटने वैक्सीन के महत्व पर प्रकाश डाला, भुपेश सरकार की गोबर घोटाला के बारे में बताया की किस तरह 239, करोड़ का गोबर घोटाला किया गया, सभा को हरिश्चंद्र राठिया एवं रामनाथ बैगा , गोकुल नारायण यादव ने भी संबोधित करते हुए मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को बताया,
ग्राम से भजन सिंह राठिया बुथ अध्यक्ष, सियाराम राठिया सचिव,शालिक राम बी एल ए 02, कार्तिक राम सरपंच, बुधराम,चक्र सिंह बैगा, गनपत सिंह राठिया,गुलाप सिंह, तुलाराम,छबीराम,करमनाथ, आनंद राम, देवकुमार, बोधराम चनेश राम,वृक्ष राम, रोहित कुमार उपस्थित रहे,मंच संचालन अनिल पांडेय ने किया।आभार व्यक्त संत राम राठिया जी ने किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा गई।