छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के भूमिपूजन और सम्मान समारोह में पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,धरमजयगढ़ में पत्रकार भवन हेतु की ₹ 25 लाख की घोषणा
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ में आयोजित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के भूमिपूजन और सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को धूमधाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बतौर मुख्य अतिथि रहे वहीं धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए
इस दौरान खाद्ध मंत्री अमरजीत भगत ने धरमजयगढ़ में पत्रकार भवन के लिए 25 लाख रुपए अनुदान की घोषणा की साथ ही विजयादशमी में शासकीय राशि से कार्यक्रम आयोजित करने और विधानसभा के कटाई पाली सी और बौटरा कछार में धान उपमंडी खोलने की भी घोषणा की। इस दौरान खाद्ध मंत्री ने “निंदक नियरे राखिये आंगन कुटी छबाय, बिन पानी साबुन बिना,निर्मल करे सुहाए” का दोहा पढ़ते हुए अपने वक्तव्य में कहा की पत्रकार आईने की तरह होते है जो हमे हमारी कमियों को दिखाते है।
उन्होंने आगे कहा की धरमजयगढ़ हमारा पड़ोसी विधानसभा है जिसके सुख दुख में हम दोनो शामिल होते है कार्यक्रम में विधायक लालजीत सिंह राठिया ने पत्रकारों के लिए शासन से हरसंभव मदद दिलाने की बात कही।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशिफ इकबाल,प्रदेश महासचिव बीडी निजामी,रायगढ़ जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी सहित नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन क्षत्रिय,और कापु क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सत्यदेव गुप्ता,एल्डरमैन श्याम साहू एल्डरमैन महेश जेठवानी सहित अन्य पदाधिकारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
आतिशबाजी के साथ युवा कांग्रेस ने निकाली बाइक रैली
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के आगमन को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और इस कड़ी में मंत्री अमरजीत भगत का काफिला जैसे ही कापू रोड पर स्थित मांड नदी के पास पहुंची युवा कांग्रेस के फैज अहमद और राजा खान के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी के साथ बाइक रैली से अगुवाई की गई वहीं पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह के पास विधायक लालजीत सिंह राठिया के नेतृत्व में आतिशबाजी और कर्मा नृत्य से उनका भव्य स्वागत किया गया साथ ही अस्पताल चौक के पास पीडीएस दुकान के संचालकों ने भी उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कियाविधि विधान से पत्रकार भवन किया गया भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुवाती कड़ी में अस्पताल चौक में पत्रकार भवन का विधि विधान से मंत्रोचार के साथ भूमिपूजन किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि पत्रकारों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के कार्यक्रम में पहुंचे जहा पत्रकारों ने उनका स्वागत किया
इनका हुआ सम्मान!
खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर बिसेंट लकड़ा ,शिक्षा
के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए भरतसाव,रोहित पटेल,विशेष प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्रा महिमा मंडल,दानदाता समरेंद्र मुखर्जी,स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीरबल साय,सहित धरमजयगढ़ क्षेत्र के टॉपर छात्र छात्राओं का मंत्री अमरजीत भगत एवम विधायक लालजीत के हाथों किया गया,तथा अंत में पत्रकारों का सम्मान मुख्य अतिथि मंत्री जी के हाथों किया गया।
एसडीओपी और थाना प्रभारी ने की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
खाद्ध मंत्री अमरजीत भगत के आगमन को लेकर स्थानीय पुलिस पूर्व से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही वहीं जैसे ही उनका प्रोटोकॉल जारी हुआ उसके बाद धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी अमित तिवारी के नेतृत्व में पूरे नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान अलर्ट रहे।