धरमजयगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकल गया
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ में बुधवार को समस्त मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है 2 अगस्त से मतदाता पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ किया गया है जो 31 अगस्त तक मतदाता सूची मे नाम जोड़ने या मतदाता सूची में सुधार के लिए आवेदन कर सकते है आपको बता दें कि कुछ माह पश्चात ही विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने ,काटने व सुधार करने का काम जोरो पर है जिसके शुरुवात मे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे से नगर में स्थानीय प्रशासन द्वारा वॉकथोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे समस्त युवा, महिलाए, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, थर्ड जेंडर, समाजसेवी संस्थाये व शासकीय कर्मचारी सहित सभी आम नागरिकों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ तहसील कार्यालय से किया गया किया गया l आपको बता दे कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आम नागरिकों तथा हर 18 वर्षीय युवा युवतियों को बोटर बनाने हेतु प्रेरित करना है।जिसके लिए धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया था
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा के निर्देश में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों स्कूली छात्रा शामिल रहे आपको बता दें कि वर्तमान चार-पांच महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर शासन प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है