सड़कों पर पशु छोड़ने वाले पशु मालिको पर रखी जाएगी पेनि नजर ना मानने वाले पशु मालिकों पर दर्ज कराई जाएगी F.I.R. देना होगा अर्थ दंड नगर पंचायत धर्मजयगढ़ द्वारा करवाया जा रहा है मुनादी
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धर्मजयगढ़ । सड़कों पर पशु छोड़ने वाले पशु मालिको पर रखी जाएगी नजरसड़कोें पर घुमंतू पशुओं को रोकने किए जा रहे विशेष प्रयासप्रदेश की सड़कोें पर घुमंतू पशुओं के विचरण को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। पशु मालिको को समझाईश दी जा रही है कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर नही छोड़े। यदि ऐसा पाया जाता है तो ऐसे पशु मालिकों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी।
सड़कों पर पशुओं को आने से रोकने और पशुओें के कारण सड़कांे पर होने वाले दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के परिपालन में नगर पंचायत धर्मजयगढ़ ने अपनी नगरी क्षेत्र में मुनादी कराकर सभी पशु मालिकों को अवगत कराया है उसके बाद भी उनकी पशु सड़कों पर पाए जाते हैं तो उनके ऊपर न सिर्फ एफ आई आर दर्ज किया जावेगा बल्कि अर्थदंड भी लगाया जाएगा मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रामायण पांडे ने कहा कि सड़कों पर पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग लिया जाए। ज्ञात हो कि धर्मजयगढ़ पर भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिसमें लोगों की जान तक जा चुकी है