धरमजयगढ़ बीजेपी ने घेरा विधायक निवास, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
हल्लाबोल 24. कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
विधायक लालजीत भ्रष्ट विधायक- राकेश तिवारी
धरमजयगढ़। अली बाबा चालीस चोर के तर्ज पर बारह चोर जेल जा चुके है।शीघ्र ही चालीस चोर अंदर जाएंगे उसके बाद अलीबाबा की तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चोरी की खजाना के चककर में जाएंगे।उक्त बातें आज जोगेश लाम्बा ने मुख्य वक्ता के आसंदी से कही।पूर्व कोरबा नगर निगम महापौर जोगेश लाम्बा धरमजयगढ़ में भाजपा द्वारा आयोजित विधायक निवास घेराव धरना प्रदर्शन को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा की जानता झूटी घोसणपत्र के चककर में कांग्रेस को वोट कर कांग्रेस की सरकार बना दी।लेकिन जनता समझ गई की हम धोखा खा गये।इस बात की पुष्टि उन्होंने ठीक बाद लोकसभा चुनाव में बता दिया।सभा को विधानसभा प्रभारी किसान मोर्चा महामंत्री राकेश तिवारी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा की धरमजयगढ़ विधायक ललजीत सिंह राठिया भ्रष्ट्राचार में आकंठ डूब चुके है । सभा को वरिस्ट आदिवसि भाजपा नेता पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया , अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सकील अहमद सहित सभी आदिवासी नेताओं ने जोश खरोस के साथ सम्बोधित किया।किसी ने चोर कहा तो किसी ने दलाल् कहा।किसी ने निष्क्रिय कहा तो किसी ने दलालो का संरक्षक कहा।
किसी ने जात समाज का विरोधी कहा तो किसी ने गूंगा की उपाधि देदी। क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक घटनाक्रमों के तेजी से बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक तरफ सत्तापक्ष विकास व अन्य मुद्दों पर अपनी सफलता को प्रचारित कर रही है तो दूसरी ओर विपक्ष भी सक्रिय हो गई है और प्रदेश सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए लगातार हमले बोल रही है। इस कड़ी में मंगलवार को बीजेपी ने प्रदेश भर में अपने क्षेत्रीय विधायक निवास का घेराव किया।
इस प्रदेशव्यापी आंदोलन में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में भी मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट हुए और धरमजयगढ़ विधायक निवास का घेराव किया। इस प्रदर्शन में जिले के अलावा कोरबा,बिलासपुर के बड़े बीजेपी नेता भी शामिल हुए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक धरमजयगढ़ के बस स्टैंड में बीजेपी वक्ताओं ने जनता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों को असफल बताते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बीजेपी के धरमजयगढ़ मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल, डीडीसी संतोष राठिया, रामनाथ बैगा, हरिश चंद राठिया, रजनी राठिया, लीनव राठिया,तारा सिंह राठिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी,उपाध्यक्ष तार्जन भारती,विनय पाण्डेय,पुनेश्वर राठिया,नरेश बेहरा,सहनु पैंकरा, संजय गुप्ता, वेद राणा,राजेश पटेल, हिम्मित राठिया,जगजीत महंत,कमलेश राठिया,वीणा विश्वाश,सेवती चंद्रा, तुलसि अगरिया,मोति बेहरा,शिशुपाल गुप्ता,अनिल पाण्डेय,शाशी पटेल,लीलम्बर यादव,नारायण प्रसाद यादव,
एवं स्थानीय पदाधिकारियों ने एक बार फि र उन्हीं मुद्दों को लेकर स्थानीय विधायक को घेरा जिन मुद्दों पर कुछ समय पहले उन्होंने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाए थे। कार्य्क्रम् का सफल संचालन धरमजयगढ़ मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव ने किया। जिसके बाद बीजेपी नेता व कार्यकर्ता स्थानीय विधायक निवास पहुंचे और वहां सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था रही। धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा खुद इस कार्यक्रम के दौरान अंत तक वहां मौजूद रहे।