EXCLUSIVE : वर्दीधारी की मानवता:डायल 112 की टीम ने गर्भवती महिला को कंधे पर उठाकर खेत के मेड में कराया सुरक्षित प्रसव…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । राइनो के जवान ने प्रसव पीड़ा से कराहती एक महिला को कांवर में ढोकर लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल सफर करते हुए उसे डायल 112 वाहन पहुंचाने के दौरान सुरक्षित प्रसव कराया और फिर उसे पेलमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनो सुरक्षित है।
आपको बता दे की मंगलवार को सुबह कापू की राइनो वाहन को इवेंट मिला की पारेमेर लांगराखार निवासी रतियानो पति दिलेश्वर उम्र 23 वर्ष अत्यधिक प्रसव पीड़ा से तड़प रही है जिसके बाद डायल 112 आरक्षक क्रमांक 1032 अभय मिंज और चालक छोटू दास महंत जब मूल के लिए रवाना हुए तो पीड़िता के घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर वाहन जाने का रास्ता नही मिला
ऐसे में राइनो की टीम ने पैदल पहुंचकर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को आरक्षक और एक अन्य के द्वारा चारपाई में अपने कांधे पर ढोकर लगभग डेढ़ किलोमीटर वाहन तक पहुंचाया जा रहा था तभी रास्ते में ही महिला की हालत बिगड़ने लगी और रास्ते में ही महिला के परिजन और गांव की मितानिन के द्वारा खेत की मेड पर साफ सुथरा प्रसव कराया गया जिसके बाद जच्चा बच्चा को पेमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनो स्वस्थ है।