
BREKING : डेम में नहाने गए बुजुर्ग की हुई मौत

हल्लाबोल 24. कॉम जिले केडी सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

घरघोड़ा। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेन्डा के कछारमुड़ा डेम में भरे पानी मे बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई है मृतक का नाम उदय राम राठिया पिता तुलसी राम राठिया उम्र 60 वर्ष जो शाम को लगभग शाम 5 बजे की डेम में नहाने गया था पैर फिसलने से मौत होने की बात कही जा रही है ।

घरघोड़ा थाना ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है । वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया हैं।




