BREKING : सर्पदंश से 6 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत…परिजन लगा रहे लापरवाही का आरोप
हल्लाबोल
जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । सर्पदंश से एक 6 वर्षीय बालक की मौत का मामला सामने आया है वहीं इस घटना के बाद परिजन अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।उक्त वाक्या धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम गेरसा का है जहां शिवराज राठिया पिता आदेश राम राठिया उम्र 6 वर्ष बीती रात खाना खाने के बाद अपने घर में सोया हुआ था
की रात तकरीबन दो बजे के आसपास किसी विषैले जीव के काटने का एहसाह हुआ जिसके बाद परिजन गांव में ही झाड़फूंक के लिए गुनिया बैगा की तलाश किए और गुनिया नही मिलने के बाद सुबह तकरीबन साढ़े 6 और सात के बीच बच्चे को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया और उपचार के लिए भर्ती किया गया वहीं आज दोपहर बाद तकरीबन तीन बजे आसपास इलाज के दौरान बच्चे को मौत हो गई जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
सर्पदंश से हुई बच्चे की मौत के बाद परिजनों के द्वारा अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है बच्चे की माता और पिता ने बताया कि डॉक्टर केवल बॉटल चढ़ाकर चले जाते थे ऐसे में बच्चा जब गंभीर हुआ और उसकी मौत हो गई तो परजनो अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।
देखे वीडियो क्या कहते है परिजन
क्या कहते है अधिकारी
वहीं घटना को लेकर अस्पताल के प्रभारी बीएमओ एसएस भगत ने बताया कि सुबह सात बजे के आसपास बच्चे को गंभी हालत में अस्पताल लाया गया था जिसे देखकर सांप काटने के लक्षण दिखाई दे रहे थे और सर्पदंश का इलाज किया गया वहीं इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
एसएस भगत,प्रभारी बीएमओ