एल बी संवर्ग के सभी शिक्षक 18 जुलाई को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन व 31 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन की तैयारी में जुटे
हल्लाबोल 24. कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । प्रदेश के एल बी संवर्ग के शिक्षकों के हित में संघर्ष व कार्य करने वाले संगठनों ने एक हो कर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अपने हक व अधिकार के लिए निर्णायक संघर्ष करने का निर्णय लिया है। तथा एक सूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना कर सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/ क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर,
पुरानी पेंशन प्रदान करने एव कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा पर पुरानी पेंशन देने की मांग को लेकर 18 जुलाई को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन व 31 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन का आगाज करने जा रहा है। समय व परिस्थिति अनुकूल, उपयुक्त व संघर्ष के लिए अंतिम अवसर समझ कर सभी को कमर कसकर तैयार होने का आह्वान किया गया है। इस दौरान रामचरण साहूविकासखंड संचालकशिक्षक संघर्ष मोर्चा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब-जब संघ संघर्ष करने उतरे हैं, तब-तब कुछ न कुछ मिला है।