कभी इस रास्ते बड़े बड़े नेताओं का काफिला गुजरता था… पूर्व विधायक व संसदीय सचिव के स्वर्ग सिधारने के बाद….किसकी बांट जोह रहा यह सड़क….
हल्लाबोल 24 .कॉम, जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । बरसात आने के साथ कई तरह की छोटी बड़ी समस्याएं बढ़ जाती लेकिन इस दौरान सबसे बड़ी समस्या के रूप में सड़क होती है जिस आवागमन करना लोगो के लिए मुश्किल हो जाता है और फिर जनप्रतिनिधियों पर इसका गुस्सा फूटता है बहरहाल इस तस्वीर में जो जर्जर हो चुकी पुलिया दिखाई दे रही है वो किसी इसी वैसी बस्ती की नही है बल्कि धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रहे स्व ओमप्रकाश राठिया के घर के पास की है
जब वो जीवित थे तो इसी रास्ते बड़े बड़े नेता मंत्री और हजारों जनप्रतिनिधि गुजरते थे लेकिन समय सदा एक सा नहीं रहता ये बात कितना मायने रखता है आप इस तस्वीर से समझ सकते है।तस्वीर के पीछे जो बिल्डिंग दिखाई दे रही है वो पूर्व विधायक स्व ओमप्रकाश राठिया का घर है और आज के दौर में यहां से उनकी पुत्रवधु 2023 के विधानसभा चुनाव में दावा ठोक रही है। खैर हम बात कर रहे है इस सड़क की तो धरमजयगढ़ विधानसभा के अंतिम छोर पर बसे बाकरूमा ग्राम पंचायत का यह नजारा है जहां सैकड़ों लोग इस रास्ते लैलूंगा मुख्य सड़क पर आवागमन करते है।
लेकिन पंचायत के जनप्रतिनिधि इस पुल को बनाने में शायद इसलिए दिलचस्पी नहीं ले रहे है की अब इस रास्ते पर केवल ग्रामीणों को ही आवागमन करना है ना की किसी बड़े नेता या जनप्रतिनिधि की वाहने यहां से गुजरेगी। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा आवागमन के लिए बने इस व्यवस्था को सुधारने की मांग सोशल मीडिया के फेसबुक सहित अन्य जरियों से की जा रही है किंतु पंचायत के जनप्रतिनिधि इस विषय को लेकर ग्रामीणों के प्रति कोई गंभीरता नही दिखा रहे है ऐसे में क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं कितनी हद तक कामयाब है आसानी से समझा जा सकता है।
क्या कहते है निवासी
सड़क धसने की वजह से इस मार्ग पर अब आवागमन पूरी तरह ठप है ग्रामीणों को अब मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए घूमकर लगभग तीन किलोमीटर का सफर तय करना होता है पंचायत प्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे है आज अगर पूर्व विधायक व संसदीय सचिव स्व ओमप्रकाश राठिया जीवित होते तो ग्रामीणों को।इस तरह परेशान नहीं होना पड़ता।
“मनीष राठिया
युवा नेता बाकरूमा“