शासकीय महाविद्यालय, लैलूंगा की छात्रा पारुल का नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया के तहत अभिजीत सेन रूरल इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन।
राकेश जायसवाल की रिपोर्ट लैलूंगा
शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय, लैलूंगा की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा पारुल पैंकरा का चयन नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया के तहत अभिजीत सेन रूरल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। लिखित आवेदन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के तहत पारुल पैंकरा का चयन इस इंटर्नशिप के लिए हुआ है। पारूल ने बताया कि अभी प्रथम स्तर में 4 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम दिल्ली में होना है,
उसके बाद 45 दिन की इंटर्नशिप के लिए अलग अलग क्षेत्रों में सर्वेक्षण के लिए भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को ग्रामीण चुनौतियों के प्रति संवेदनशील बनाना है। इस इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थी ग्रामीण भारत और ग्रामीण मुद्दों पर काम करने वाले एनजीओ के साथ मिलकर सर्वेक्षण तथा समूह चर्चा करेंगे जिसे विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा निर्देशित किया जाता है। इस इंटर्नशिप के लिए छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिसा, गुजरात, राजस्थान तथा महाराष्ट्र का चयन किया गया है। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी अधिकारी एवम कर्मचारियों ने पारुल को उनके इस फेलोशिप के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।