
विस्फोटक अधिनियमों की खुली पोल…धज्जियां उड़ा रहा धनवाड़ा पावर (भालूपखना) कंपनी..ग्रामीणों में दहशत का माहौल..जिला कलेक्टर रायगढ़ के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन.खबर चलने के बाद..बैठक लेकर SDM ने विस्फोट करने से किया मना..पढ़े पूरी खबर..जाने पूरा मामला

धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत भालूपखना ग्राम में निर्माणाधीन 7.50 मेगावाट लघु जल विद्युत परियोजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।कंपनी द्वारा ग्रामीणों के जिंदगी के साथ काफी खिलवाड़ किया जा रहा है ।आपको बता दे कि धनवाड़ा पावर कंपनी द्वारा विस्फोटक नियमों को ताक मै रखकर विस्फोट किया जा रहा है।नियमों के अनुसार रहवासी क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर की दूरी में विस्फोटक करने का नियम है।

मगर कंपनी प्रबंधन द्वारा रहवासी क्षेत्र में भी विस्फोट करने से परहेज नहीं किया जा रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार कंपनी ने जिस कंपनी को विस्फोट करने का कार्य दिया हुआ है उसके लाइसेंस की अवधि ही समाप्त हो चुकी है ।ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि कंपनी प्रबंधन किसके संरक्षण में इस अवैध विस्फोट को करा रही है।वही दूसरी ओर इस अवैध विस्फोट से ग्रामीणों ने भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वही स्थानीय ग्रामीण भी इसे लेकर लामबंद होते दिख रहे है।उनका कहना है कि कंपनी द्वारा कई बार विस्फोट किया जा चुका है।जिससे हमें काफी परेशानी है।जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों द्वारा स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी की है। वही ग्रामीणों ने बताया कि इस ओर यदि कंपनी प्रबंधन पर विस्फोटक अधिनिमय की अवहेलना के तहत कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो हम मजबूर होकर आंदोलन के लिए बाधित होंगे और कंपनी के काम को बंद करवाएंगे। जिसकी संपूर्ण जवाब देह स्थानीय प्रशासन का होगा।
बुधवार को संबंधित कंपनी के लोगो को बुलाकर सख्त निर्देश दिया गया है कि विस्फोट बंद करें
धनराज मरकाम, एसडीएम धर्मजयगढ़




