
सड़क की समस्या को लेकर OBC महासभा करेगा मौन भूख हड़ताल..क्षमता से अधिक लोड पड़ने के कारण नहीं टिक रही सड़क,उच्चस्तरीय सीसी सड़क निर्माण की मांग लगातार जारी : ठेकेदार

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । क्षेत्र में खराब सड़क को लेकर लगातार विरोध जारी है जबकि सड़क समस्या को लेकर कई बार आंदोलन और चक्काजाम भी हो चूका है लेकिन अधिकारियों के आश्वाशन के बाद भी फिर से आंदोलन होना इस बात को साफ बयां करता है कि सड़क की समस्या जस की तस बनी हुई है यहां बताना होगा कि छाल क्षेत्र के एडू पूल से छाल, घरघोड़ा चौंक से थानापारा एवं धूल चौंक से नावापारा तक का खस्ता हाल सड़क को आंदोलन की तैयारी की जा रही है जबकि इस सड़क पर दिन रात या यूं कहे कि चौबीसों घंटे बड़े बड़े भारी ओवरलोड वाहन दौड़ रहे है ऐसे में निर्माण होने वाला सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ने लगती है कुलमिलाकर ये कहें कि क्षमता से अधिक लोड पड़ने के कारण सड़क टिक नहीं पाती जिससे एक तरफ जहां क्षेत्र के ग्रामीण सड़क की समस्या से जूझ रहे है वहीं ठेकदार भी इस सड़क को लेकर परेशानियों का सामना करने पर मजबूर है

बहरहाल इसबार ओबीसी महासभा सड़क को लेकर भूख हड़ताल करेंगे। ओबीसी महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतूराम साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्या मंत्री को लिखित में आवेदन देकर मांग किया है कि एडू पूल से छाल, घरघोड़ा चौंक से थानापारा एवं धूल चौंक से नावापारा तक का सड़क नहीं बनते तक मौन भूख हड़ताल किया जायेगा। मौन भूख हड़ताल 14 अप्रैल 2025 के दोपहर 2 बजे से किया जायेगा, मौन भूख हड़ताल जब तक सड़क निर्माण नहीं हो जाता है तब तक किया जायेगा। इस सड़क को लेकर ठेकदार भी कई बार लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर सीसी रोड निर्माण की मांग कर चुके है, उनके द्वारा मांग करते हुए बताया कि इस सड़क में अधिक लोड वाली भारी वाहन चलने के कारण सड़क ठीक नहीं बन पा रहा है सड़क निर्माण करते ही सड़क खराब हो जा रही है धूल चौंक से एडू पूल तक उच्च स्तरीय सीसी रोड निर्माण की जरूरत है, अगर सरकार उच्च स्तरीय सीसी रोड निर्माण करवाते हैं तो क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क मिल पाएगा वरना एक तरफ से सड़क का निर्माण होगा और भारी वाहनों की वजह से दूसरी तरफ से सड़क उखड़ना शुरू हो जाएगी ऐसे में इस समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है और सड़क को लेकर लोग सड़क पर उतरने को तैयार है।




