धरमजयगढ़ सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न,विश्व आदिवासी दिवस को मुख्यालय में मानने पर बनी सहमति
रायगढ़/धरमजयगढ़:कल दिनांक 30/06/2023 की सर्व आदिवासी समाज की बैठक आगामी 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस आयोजित समारोह को लेकर रखा गया था, जो की पूरे ब्लॉक आदिवासी समाज प्रमुख बुद्धजीवी युवा पीढ़ी के लोग मौजूद रहे, पिछले वर्ष की भांति भी इस वर्ष धर्मजयगढ़ में धूम धाम से विश्व आदिवासी दिवस को मनाने पर जुट गई है सर्व आदिवासी समाज,
अब पूरे ब्लॉक के छाल तहसील कापू तहसील के भी समाज प्रमुखों ने धरमजयगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस मनाने पर सहमति दी। और क्षेत्रीय समाज प्रमुख बुद्धजीवी युवा शक्ति मातृशक्ति कर्मचारी अधिकारी एवम् सभी जनप्रतिनिधियों को सर्व सम्मान आमंत्रण करने की सहमति की बात कही गई।छग सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया की विश्व में पहली बार संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में प्राथमिक बैठक के आदिवासियों की मूलभूत अधिकारों (जल,जंगल, जमीन) को संरक्षित करने तथा अपनी संस्कृति रूडी परंपरा और शैक्षिक सामाजिक आर्थिक एवम् न्यायिक सुरक्षा को बचाए रखने के लिए संकल्प लिया गया। और आज आदिवासी समाज अपने अपने क्षेत्र में अपने आदिवासी समाज की तौर तरीके रूडी प्रथा परंपरा आदिवासी संस्कृति के साथ धूम धाम से मनाया जाता है।।