वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय उम्मीदवार जयहरी सारथी..विकास के नाम पर नहीं.विकास के लिए लड़ रहा हु चुनाव..लोगों ने देखा है मेरा काम..
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । नगरीय निकाय चुनाव में पहले बीजेपी से पार्षद चुनाव लड़कर जीतने वाले वार्ड क्रमांक 8 के पूर्व पार्षद जयहरि सारथी इस बात वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है.आपको बता दें कि इस वार्ड में समस्याओं का अंबार और मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता हमेशा तरसती रही है.बीजेपी वार्ड माने जाने वाले इस वार्ड की कुछ जनता इस बार निर्दलीय उम्मीदवार को जिताने के लिए संकल्प ले चुके है वहीं वार्डवासियों का भी इन्हें भरपूर समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है ऐसे में इस वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है,
हल्लाबोल 24.कॉम से चर्चा के दौरान जयहरि सारथी ने बताया कि वो सिर्फ विकास की बड़ी बड़ी बातें करके चुनाव नहीं लड़ रहे है बल्कि वार्ड में विकास करने के लिए चुनावी मैदान में भाग लिए है उन्होंने आगे बताया कि लोगों ने मेरा काम देखा है.इससे पहले वार्ड क्रमांक 8 में पार्षद रहने के दौरान उन्होंने सीसी रोड,नाली,पानी सहित सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं का जनता को लाभ पहुंचाया है.एक ही वार्ड में दो आंगनबाड़ी खुलवाया ताकि छोटे बच्चों को दूर ना जाना पड़े और उनकी माताओं को शुरुआती शिक्षा के लिए अपने बच्चे को आंगनबाड़ी भेजने में परेशानी ना हो,इसके अलावा भी कई ऐसे विकास कार्य है जो आम जनता के हित के थे.निर्दलीय उम्मीदवार जयहरि सारथी ने बताया कि वार्डवासियों के कहने पर ही वो उनका सेवक बनकर कार्य करना चाहते है ।