मोहल्ले की बेटी करेगी वार्ड का विकास..वार्ड क्रमांक 10 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रेणुका मंडल को मिल रहा भारी जनसमर्थन…वार्ड में विकास और जनता की समस्याओं पर रहेगा पूरा फोकस..
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के नगर पंचायत चुनाव 2025 में कई वार्डो में भाजपा कांग्रेस को छोड़ आम जनता निर्दलीय उम्मीदवार पर भरोसा जताती देखी जा रही है.और इसी क्रम में धर्मजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 में। एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है वहीं दूसरी तरफ आम जनता का विश्वास निर्दलीय उम्मीदवारों पर अधिक देखा जा रहा है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नगरीय निकाय के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी धूम मचाने वाले है
और इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 10 की निर्दलीय उम्मीदवार रेणुका मंडल भी चुनावी मैदान में है जो भारी पड़ती देखी जा रही है.आपको बता दें कि रेणुका मंडल को लेकर वार्डवासियों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखा जा रहा है
अपेक्षाएं नहीं वार्ड का विकास कैसे किया जाता है ये दिखाना है.
वहीं रेणुका मंडल ने हल्लाबोल 24.कॉम से बातचीत के दौरान बताया आज तक जनप्रतिनिधियों ने आम जनता से केवल अपेक्षाएं ही की है कभी वोट की अपेक्षाएं तो कभी काम कराने के एवज में नोट की अपेक्षाएं लेकिन वार्ड के विकास पर किसी ने ध्यान नहीं दिया इतने पार्षद आय और चले गए लेकिन वार्ड की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसती देखी जाती है,वार्ड का विकास कैसे किया जाता है यह मै करके दिखाऊंगी.उन्होंने आगे कहा कि मैं पांच बार चुनाव लड़ने के बजाय एक बार चुनाव लड़कर पांच साल में वार्ड के विकास के साथ ही मूलभूत सुविधाओं का जनता को लाभ दिलाऊंगी ।