पार्षद गगनदीप सिंह कोमल की सक्रियता से वार्ड में लगी स्ट्रीट लाइटें
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । जनहित के मुद्दो को लेकर वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने बीते दिनों नगर पंचायत सीएमओ को आवेदन के जरिए अपने वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने किंग की थी जिसके बाद पार्षद की सक्रियता को देखते हुए उनकी मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अधिकारी ने वार्ड क्रमांक 12 में लाइटे लगवाई आपको बता दे वार्ड पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने सीएमओ को दिए अपने ज्ञापन में कहा था कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसके बाद नगर पंचायत सीएमओ ने तत्काल स्ट्रीट लाइटें लगवाकर पार्षद सहित वार्डवासियों ले मांग पूरी की पार्षद
गगनदीप ने अपने दिए ज्ञापन में कहा था कि विगत 03 माह से मौखिक रूप से बार बार निवेदन करने के बाद भी वार्ड नं 12 में स्ट्रीट लाईट नहीं लगाई जा रही है। वार्ड क. 12 अंधेरे मे छाया हुआ है और बरसाती मौसम होने के कारण कई प्रकार के विषेले कीड़े मकौडे घुम रहे है। जिससे वार्ड के गली मुहल्ले में रात में भय का वातावरण है। त्यौहारी सीजन आने वाले है जिससे मुहल्ले वालो को आने जाने में परेशानी भी हो रही है।उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रकार नगर मे 11.00 लाख की फर्जी डस्टबीन खरीदी कर के भुगतान किया गया जो नगर की आमजनता को नसीब तक नही हुआ और वार्ड 12 में जनहित में स्ट्रीट अन्यथा लाईट 30 09.2024 तक लगवाए अन्यथा दिनांक 01.10.2024 से सुबह 11.00 बजे से नगर पंचायत कार्यालय में मौहल्लेवासियो के साथ पार्षद गगनदीप सिंह कोमल आमरण अंशन में बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पंचायत धरमजयगढ़ की होगी।